केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरगे पे व्यंग साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खरगे ने बेवजह अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को घसीट लिया है. अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि खरगे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है. वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं.
29 सितंबर को जम्मू कश्मीर के जसरोटा की चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था - “मैं तब तक जीवित रहूंगा, जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते. उनके इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है.”
अमित शाह ने आगे लिखा, जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है. पीएम मोदी, मैं (अमित शाह) और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें. वे कई वर्षों तक जीवित रहें. और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.
एडिटर्स कमेंट : खरगे जी जैसे लोगो के आगे “जी” लगाना भी व्यर्थ मालूम पड़ता है. देश के लिए सोचने के जगह ये लोग सिर्फ मोदी विरोधी सोच से ग्रस्त हैं. ये लोग उससे ऊपर उठ ही नहीं पा रहे. मैं आशा करता हु की देश की जनता भी ये समझ पाए और निजी स्वार्थ के लिए वोट का करे.