200 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली
राहुल पप्पू गाँधी ने आज एक नया वादा लोगो से किया। आज हरियाणा विजय संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने कहा “मेरा लक्ष्य है - जितना पैसा उन्होंने अपने ‘मित्रों’ को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा।“
इस रैली में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि BJP सरकार ने किसानों से MSP पर विश्वासघात किया. पहलवानों को सड़क पर बिठाया. आत्मसम्मान और न्याय से जीना है तो इस सरकार को उखाड़ फेंको। आज दोनों भाई बेहेन फुल जोर में चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए।
एडिटर्स कमेंट : ये तो वही बात हुई 200 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। कांग्रेस ने 60+ साल तक कुछ नहीं किया और हिंदुस्तान के सबसे बड़े घोटाले इन्ही के नाम पर दर्ज हैं। आज महात्मा गाँधी जी की आत्मा भी तड़प रही होगी की उनका नाम हथियाने वालो ने देश क्या हाल बना दिया है। नोट किया जाये की पप्पू भाईसाब चुनाव के बाद टशन में हैं और किसी को कुछ नहीं समझ रहे। हमें लगता है इनके पिछवाड़े में लट्ठ जल्दी पड़ने वाले हैं। ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं।