जयशंकर ने UN में UN की लेली
EAM जयशंकर ने UN में भाषण दिया. उन्होंने कहा की UN सिक्योरिटी कौंसिल में भारत को शामिल न करके वो अपनी विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दांव पे लगा रहा है. उन्होंने पाकिस्तान पे भी निशाना साधा. वो बोले की पाकिस्तान आतंकवाद का एक्सपोर्टर है और उसको अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ेगा.
एडिटर्स कमेंट : अरे भाई अब एक्शन लो डायरेक्ट. ये UN वाले किसी काम के नहीं हैं. अमेरिका के टट्टे हैं ये सब. पाकिस्तान की अच्छे से माँ बेहेन करो. लातो के भूत बातो से नहीं मानते सर जी.