स्वाति मालीवाल को डेंगू हुआ
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा -
“मुझे पिछले एक हफ़्ते से 103 डिग्री बुख़ार तक आ रहा है। टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है।
दिल्ली में इस हफ़्ते में ही 300 से ज़्यादा केस डेंगू के रिपोर्ट हुए है। हर साल कि तरह इस बार भी MCD इस बीमारी कि रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। जगह जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी है। मैं सबसे आग्रह करती हूँ कि इस बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास ख़ुद ही करें, MCD से कोई आशा मत रखें। “
एडिटर्स कमेंट : ऐसा लग रहा है की केजरीवाल ने अपने पालतू मच्छर भेजे थे मालीवाल के घर. समझ नहीं आता की मालीवाल जी का एंगल क्या है? या तो वो इस्तीफा दे और बीजेपी में शामिल हो, या खुद की पार्टी बनाये या अन्नाजी को वापस ज्वाइन करें. इस तरह बयानबाजी से किसका फायदा है?