ThePappu
असली दुश्मन तो हमारे बीच में ही रहते हैं

असली दुश्मन तो हमारे बीच में ही रहते हैं


मेहमुबा मुफ़्ती ने X पर पोस्ट किया की उनको आतंकी नसारूह्ल्ला की मौत की वहज से फिलिस्तीन के लोगो से बेहद सहानुभूति है और इस वजह से वो अपना चुनावी दौरा रद्द कर रही है.

एडिटर्स कमेंट : इस पोस्ट को कोई जस्टिफाई नहीं कर सकता. भारत में रहते हैं, भारत का खाते है पर असली वफादारी उन लोगो से है जो पूरी दुनिया को इस्लाम के आधीन बनाना चाहते हैं. अब ऐसी लोगो को हम इलेक्शन टिकट दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए हमें इस देश पे. एक इजराइल है और एक हिंदुस्तान है.

जैसा मेजर गौरव आर्य ने X पर पोस्ट किया - में खुश हु की इजराइल की बॉम्बिंग ने हमारे देश में भी कुछ लोगो को आहात किया है.