ThePappu
इजराइल ईरान के लोगो के साथ खड़ा है - Netanyahu

इजराइल ईरान के लोगो के साथ खड़ा है - Netanyahu


नेतन्याहू ने आज कहा की इजराइल ईरान के लोगो के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा की मिडिल ईस्ट में ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ इजराइल की पहुंच नहीं है और ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ हम अपने लोगो की रक्षा करने नहीं जायेंगे.

उन्होंने YouTube के माध्यम से ये मैसेज जार किया. उन्होंने आगे कहा की ईरान के लोगो में बहुत टैलेंट है और उनका बेहतर उपयोग होना चहिते जिससे क्षेत्र में शांति और समृद्धि स्थापित हो सके.

एडिटर्स कमेंट : इजराइल एक ऐसा देश है जो अपने दुश्मनो को नहीं छोड़ता है. अभी ये और आतंकियों को पेलेगा. भारत को इजराइल से सीख लेने की बहुत जरूरत है.